बिलासपुर-कलेक्टर सारांश मित्तर के निर्देशन तथा उपायुक्त आबकारी ज़िला बिलासपुर श्रीमती नीतू नोतानी ठाकुर के मार्गदर्शन में बिलासपुर आबकारी टीम द्वारा दिनांक 14-01 -2022 को गश्त के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर अवैध महुआ शराब के विरुद्ध
ग्राम खाडा थाना सीपत, ग्राम निरतु थाना सीपत वृत्त सीपत में3प्रकरण 34( 2 ) 59क के एवं 3 प्रकरण 34(1) क के कायम किये गए!(१)ललिता बाई सिदार निवासी खाडा सीपत से१5 लीटर 210 किलोग्राम लहान (2)अंजनी बाई सिदारखाडा सीपत से 07लीटर महुआ शराब एवं 300 किलोग्राम लहान( 3)रामकुमार पटेल निरतु सीपत के घर से08 लीटर कच्ची शराब एवं 800 किलोग्राम लहानएवं आरोपी के अधिपत्य के वाहन बोलेरोCG12D0879 से12 लीटर कच्ची शराब बरामद किए जाकर तीनों के विरुद्ध गैर जमानती आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)59(क) में अपराध पंजीबद्ध किया गया। तीनोंआरोपी को जेल निरूद्ध किया ।आरोपी झुलबाई धनुहार से 4लीटर कच्ची शराब एवं800kg लहान, चतबाई धनुहार से2लीटर 500kg , शिवप्रसाद पटेल से3.5 लीटर 400kg बरामद कर 34(1)क के जमानतीय प्रकरण कायम किये गए। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर ,मुकेश पाण्डेय आबकारी उप निरीक्षक के साथ हमराह मुख्य आरक्षक नेतराम बंजारे, रामस्नेही यादव, घनस्याम राठौर आरक्षक गणेश धीरज, देवदत्त जायसवाल, अनवर मेमन, गणेश चेलकर तथा उपेन्द्र सिंह तथा चालक जितेंद्र शर्मा ,जलेश्वर, ललित सिंग की विशेष भूमिका रही।