बिलासपुर- आईएएस अधिकारियों के बाद जिला आबकारी अधिकारियों का भी थोक तबादला हुआ है,कुछ समन्वय से तो कुछ प्रशानिक और कुछ अपने काम की वजह से इधर उधर किये गए है कुछ काम नही कर रहे आइए आबकारी अधिकारियों का अगर अब की बार तबादला हुआ तो लूप लाइन ही मिलेगा क्योंकि आगे चुनाव का मौसम है।