खाद की मांग को लेकर किसान संघ पहुंचा ,सहकारी बैंक के अध्यक्ष के पास।

बिलासपुर-भारतीय किसान संघ जिला बिलासपुर के अध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे उपाध्यक्ष विजय यादव ,कोषाध्यक्ष माधोसिंह एवम वीना तिवारी ने जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक जी से भेंटकर जिले के किसानों की समस्याओं को लेकर विस्तार किये चर्चा ।
धीरेन्द्र दुबे ने बताया कि किसान जनजागरण कार्यक्रम के दौरान किसानों से मिली जानकारी के अनुसार रवि के फसल उत्पादन करने वालो को अभी खाद की नितांत आवश्यकता है और सेवा सहकारी समितियों में खाद ही नही है या ये कहे समितियों द्वारा DO (डिमांड ऑर्डर)ही नही काटा गया है ,या जहाँ डिमांड ऑर्डर काट गया है वहाँ आपूर्ति ही नही हुई है ,ऐसी परिस्थितियों में किसान बाजार के हवाले हो गया है और तय कीमत से ज्यादा में (ब्लेक मार्केटिंग) खाद खरीदने को विवश हो गया है जबकि राज्य शासन द्वारा संचालित जिला सहकारी बैंक के अधीनस्थ सेवा सहकारी समितियों में शासकीय दर पर खाद की आपूर्ति की जा सकती है जिससे किसानों को शासकीय दर पर खाद मिल सकता है और समितियों को भी रवि फसल खाद बेचने में फायदा होगा जिसपर तुरंत कार्य किये जाने की आवश्यकता है ताकि किसानों को ब्लैक मार्केटिंग के शिकार से बचाया जा सके , दूसरी और गंभीर समस्या धान खरीदी केंद्रों में आज भी पुराने जमाने के कांटा तराजू से ही किसानों का धान तौलाई कर खरीदी की जा रही है और उसी धान खरीदी केंद्रों के प्रभारियों के पास 2G से 5G मोबाइल चला रहे है ये कैसा किसानों से भेदभाव जबकि इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन (डिजिटल कांटा तौल) आज बाजार में सस्ते दामों पर उपलब्ध है , बहुत ज्यादा इसकी गहराई में जाने से ये भी पता चला कि पुराने जमाने के कांटा तौल से सुखत के नाम पर एक से डेढ़ किलो धान लिया जा रहा जो डिजिटल कांटा तौलाई में सबके नजर में आ जाता है जिसको सभी केंद्रों में लिए जाने का चर्चा किया गया साथ ही सभी केंद्रों में स्वच्छ जल एवम सौचालय की नितांत आवश्यकता होने की मांग की गई जिसपर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक जी ने शीघ्र पूरा किये जाने का आश्वासन किसान संघ के पदाधिकारियों को दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
पुलिस अस्पताल पुलिस लाइन बिलासपुर में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को…
Cresta Posts Box by CP