बिलासपुर- राजद्रोह के और आय से अधिक संपत्ति के मामले के आरोपी आईपीएस जी पी सिंह को गिरफ्तार किया गया है रायपुर पुलिस ने दिल्ली से निलंबित आई जी जीपी सिंह को गिरफ्तार किया सूत्रों के मुताबिक हाईकोर्ट से राहत नही मिलने के बाद से ही रायपुर पुलिस निलंबित आईपीएस जी पी सिंह को गिरफ्तार करने का प्लान बना चुकी थी ।सूत्रों के मुताबिक जीपी सिंह से कड़ी पूछताछ की जानी है कई दस्तावेज के बारेमे पुलिस जानकारी हासिल करेगी ,निलंबित आईपीएस को रायपुर लाया जा रहा है ,जिसको लेकर रायपुर पुलिस ऐतिहात बरत रही है किसी अप्रिय स्थिति से निपटने पुलिस ने सुरक्षा के अलग उपाय किये है ।निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को हाईकोर्ट से कोई राहत नही मिली है ,एसीबी ने भी जीपी सिंह के खिलाफ आंये से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर रखा ।आई जी पी सिंह को कोर्ट में पेश करने के साथ पुलिस उसे रिमांड पर लगी ताकि बाकी मामलो में पूछताछ की जा सकी