बिलासपुर- देर रात तक खुले रहने वाले चौकसे के भूगोल बार के लिए काननू अलग है कोई आम आदमी होता तो पुलिस अब तक उसका जुलूस निकाल देती । मुख्यमंत्री कहते थाने हर व्यक्ति की सुनवाई हो पुलिस बिना पक्षपात के काम करे लेकिन जिसने पुलिस का भूगोल बिगाड़ कर अपना पवार आम लोगो को दिखाया है उससे आम आदमी कह रहा है भाई बड़े लोग है कुछ भी कर ले पुलिस उनको गले लगाती है ,देर रात बार खोलते है ग्राहक के साथबदसलूकी करते है लेकिन पुलिस मौन है ,डीजीपी ने रिपोर्ट मांगी फिर भी भूगोल नही बिगड़ पाया ,लोगो का कहना है क्या ये पैसे वालो की दादागिरी नही है कि पुलिस कुछ नही कर रही है। चौकसे कालेज के संचालक द्वारा संचालित मेग्नेटो के इस भूगोल बार मे आधीरात को गुंडागर्दी होती है और पुलिस तमाशाबिन बने हुए है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने मामले की दस्तावेज जप्त किये एसपी दीपक झा ने डीजीपी को भेजा ऐसा बताते है लेकिन कुछ नही हुआ ,भूगोल अब भी खड़ा हुआ है लोगो पुलिस को कटघरे में खड़ा कर रहे है।एक घटना कालेज में घटी है पुलिस उसमे भी हिसाब किताब लगा रही है लोगो पूछ रहे है कानून बड़े लोगो के लिए अलग है क्या? मुझे लगता इस पक्षपात वाली कार्यवाई से पुलिस की छवि खराब हो रही है छवि पर बट्टा इसलिए भिनलग रहा है क्योंकि रिपोर्ट डीजीपी ने मांगी थी और कुछ नही हुआ लोगो मे चर्चा ये है कि जब बड़े अधिकारी किसी मामले को संज्ञान में लेते है तो उस ओर कार्यवाई होती है ,तभी आम जनता का विश्वास पुलिस के प्रति जागता है।