बिलासपुर- थाना सिरगिटटी पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे व्यक्तियों पर की गयी बड़ी कार्यवाही नगदी रकम 2 लाख 55 हजार 710 रूपये जप्त | 2.55 लाख रूपये सहित कार , बाईक के साथ 25 लाख की सम्पत्ति जप्त की गई । जगह बदलकर जुआ खेलने , खिलाने वाले पर की गई कार्यवाही ग्राम नगरौडी , लिमतरी तथा हरदी क्षेत्र के सीमावर्ती सुनसान क्षेत्र मे जुआरी सकिय थे । कुल 24 आरोपी गिरफ्तार | 28 नग दुपहिया वाहन अनुमानित मूल्य 13 लाख रूपये एवं 01 नग सियाज कार अनुमानित मूल्य 10 लाख रूपये किये गये जप्त | नाम आरोपी 1. गोविन्द पिता रामकुमार रजक उम्र 25 वर्ष पता हेमूनगर थाना तोरवा बिलासपुर 2. लोकेश जगत पिता जवाहर लाल उम्र 38 वर्ष पता पोडी थाना सिरगिट्टी 3. संजय ध्रुव पिता स्व . रामू ध्रुव उम्र 39 वर्ष पता विकास नगर चकरभाठा 4. मोनू प्रधान पिता जगदीश प्रधान उम्र 32 वर्ष पता वार्ड क्र . 11 बिल्हा थाना बिल्हा 5. रामकुमार केवट पिता राजाराम केवट उम्र 42 वर्ष पता पोडी थाना सिरगिट्टी 6. असगर अली पिता मोह . साकिर उम्र 42 वर्ष पता देवरीखुर्द थाना तोरवा 7. प्रदीप पिता हीरामन सोनवानी उम्र 21 वर्ष पता कोरमी थाना सिरगिट्टी 8. प्रमोद कुर्मी पिता राजू कुर्मी उम्र 23 वर्ष पता सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी 9. आशीष बेला पिता किशोर बेला उम्र 31 वर्ष पता देवरीखुर्द थाना तोरवा 10. निरज तिवारी पिता राजाराम तिवारी उम्र 44 वर्ष पता सकरी थाना सकरी 11. अजय कुमार पिता राजकुमार कौशिक उम्र 35 वर्ष पता तिफरा थाना सिरगिट्टी 12. नितेज पिता सुरेश महतो उम्र 24 वर्ष पता शंकरनगर तोरवा थाना तोरवा 13. संजू केशी पिता शिवलाल केशी उम्र 39 वर्ष पता टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली 14. रितेश बंजारा पिता स्व . फन्ते सिंह उम्र 32 वर्ष पता देवरीखुर्द थाना तोरवा 15. देवप्रसाद राठौर पिता स्व . काशीराम राठौर उम्र 53 वर्ष पता गतौरा थाना मस्तुरी 16. सोनू अहिरवार पिता विजय अहिरवार उम्र 20 वर्ष पता लिगिंयाडीह थाना सरकण्डा 17. पल्ला आटले पिता राजकुमार आटले उम्र 32 वर्ष पता दयालबंद थाना कोतवाली 18. संदीप सोनवानी पिता संतोष उम्र 29 वर्ष पता छोटी कोनी थाना कोनी 19. शिव पाटले पिता महेश पाटले उम्र 32 वर्ष पता किरारी गोढी थाना बिल्हा 20. नरेन्द्र पिता लैनू मानिकपुरी उम्र 32 वर्ष पता पत्थरखान माठा थाना बिल्हा 21. विनोद साहू पिता गोपाल साहू उम्र 32 वर्ष पता तिफरा थाना सिरगिट्टी 22. सोनू खटीक पिता स्व . रंजन खटिक उम्र 42 वर्ष पता टिकरापारा थाना कोतवाली 23. रिखीराम पिता धनीराम पटेल उम्र 40 वर्ष पता भरारी थाना रतनपुर 24. गणेश वस्त्रकार पिता संतोष वस्त्रकार उम्र 38 वर्ष पता कुंदरापारा थाना सिरगिट्टीआगे भी अवैध गतिविधि में संलिप्त आरोपियों पर सिरगिट्टी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमति पारूल माथुर को ग्राम नगरौड़ी , हरदी एवं लिमतरी के सीमा पर जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हो रही थी सूचना की तस्दीकी एवं कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी सिरगिट्टी को निर्देश दिया गया जिसके परिपालन में को तस्दीकी हेतु थाना से 02 आरक्षकों को सादी वर्दी मे भेजकर तस्दीक कराया गया जो उक्त स्थान पर 25-30 व्यक्तियों द्वारा जुआ खेलना बताये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति पारूल माथुर , निर्देश पर जिले के अन्य थाने से अतिरिक्त बल मगाकर एवं थाना स्तर पर टीम गठित कर ग्राम नगरौडी एवं हरदी सीमा पर जुआ खेल रहे जगह पर अलग – अलग टीम गठित कर चारों ओर से घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई । मौके पर कुल 24 जुआरियों को हिरासत में लेकर विधिवित तलाशी लिया गया जिसमें जुआरियों के कब्जे से कुल नगदी रकम 255710 रूपये 26 नग दुपहिया वाहन एवं 01 नग सियाज कार मौके से ताश पत्नी के साथ 13 लाख की सम्पत्ति जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । 02 व्यक्ति पल्ला उर्फ विरेन्द्र आटले तथा सोनू खटीक के संबंध में सूचना मिली कि यो लोग बाहरी जुआरियों का जुआ खेलने हेतु एकत्र करते थे जिनके विरुध्द पृथक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है । प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शाह , प्र . आर . 1412 बलराम विश्वकर्मा , प्र.आर. 1337 मनोज राजपूत , प्र.आर. 53 अनिल साहू , प्र . आर . 96 देवमून सिंह पुहूप प्र.आर. 616 अशोक कश्यप , आरक्षक मिथलेश सोनी , अफाक खान , बोधुराम कुम्हार , अशोक कोरम , संजय यादव , रमेश साहू , देवेन्द्र भोषले , प्रशांत महिलांगे , विरेन्द्र साहू , दीपक उपाध्याय , संजीव जांगडे , जय साहू , सत्य पाटले , अतुल एवं विवेक की अहम भूमिका रही ।