बिलासपुर- हवाई सेवा की शुरू हुआ धरना अब नाइट लैंडिंग और दिल्ली बॉम्बे से जोड़ने के लिए चल रहा है अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव के साथ समिति के लोगो लगातार अपनी मांग कोलेकर अड़े हुए है ।रविवार को हवाई सेवा के अखंड धरने में केवट समाज द्वारा जारी कैलेंडर का विमोचन किया गया ,समाज के परस राम केवट और बद्री केवट ने बताया कि समाज कीओर से हर साल कैलेंडर जारी किया जाता है।। आज महापौर रामशरण यादव ने समाज द्वारा जारी कलेंडर का विमोचन किया है इसके समाज की ओर आभार है, हवाई सेवा समिति के सुदीप श्रीवास्तव, महेश दुबे , समीर अहमद, बद्री यादव, मनोज श्रीवास, केशव गोरख, बाटू सिंह ,कमल सिंह, गुलहरे, अभिषेक चौबे, सहित समिति के लोग उपस्थित थे।