बिलासपुर- कोरोना बढ़ते जा रहा है स्कूल खुल गए है ,स्कूल प्रबंधन की अपनी अलग दादागिरी है ,कोरोना के कारण स्कूल बस बंद है, ऑटो में बच्चे ठूस का बच्चे रहते ,अकेले वाहन चला कर स्कूल पहुंचने वाले छात्रों का महर्षि स्कूल प्रबंधन ने खुद चलाना करा दिया, छात्रों की गाड़ी उठा कर ट्रैफ़िक पुलिस थाने ले आई ,एक एक हजार का फाइन काट दिया , स्कूल प्रबंधन ने स्कूल के बाहर खड़े वाहनों का चालान करा दिया ,स्कूल प्रबंधन की हरकत से पालक परेशान हो गए,कुछ स्कूल वाले गाड़ी में आने वालों का पनिशमेंट स्वरूप फाइन वसूल करते है, स्कूल प्रबंधन को स्कूल बस शुरू करना चाहिए इस तरह से कोरोना काल मे परेशान नही करना चाहिए ,स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग को स्कूल का दौरा कारण चाहिए और वस्तु स्थिति जानना चाहिए।