बिलासपुर- बिलासपुर- कांग्रेस की क्रॉस वोटिंग से पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम की इमेज को धक्का लगा है। बैकुंठपुर शिवपुर ,चर्चा में क्रॉस वोटिंग ने पीसीसी की काबिलियत पर सवाल खड़ा हो रहा है कांग्रेस में चर्चा है कि क्या मोहन मरकाम ओव्हर कांफिडेंस में है कन्हि न कन्हि उनको यंहा पर गंभीर रहना चाहिए था ,गंभीरता नही दिखाने का परिणाम है कि क्रॉस वोटिंग हुई जिन लोगो को जिम्मेदारी दी गई थी उन नेताओं ने क्या ,कैसे क्रॉस वोटिंग हो गई ,पूरे मामले के जांच के लिए पीसीसी चीफ ने पूर्व विधायक बोधराम कंवर की अध्यक्ष ता में एक जांच कमेटी बनाई है ,जांच कमेटी से पूरे मामले की वस्तुस्थिति बताने को कहा है कि आखिर क्रॉस वोटिंग कैसे कौन जिम्मेदार है ,मोहन मरकाम ने एक तरह जांच कामेटी बना कर सफाई पेश की है ,पहले ही इस पर ध्यान दिया जाता तो शायद ये स्थिति नही होती । जांच कमेटी में पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू और पीसीसी महामंत्री अर्जुन तिवारी को रखा गया है। अब जांच कमेटी की रिपोर्ट आने पर पीसीसी चीफ क्या करेंगे इस पर सब की नजर है ।