जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने बैंक की शाखाओं के निरीक्षण।

बिलासपुर- ज़िला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने तखतपुर,बिल्हा, पथरिया , सरगांव , मोहदा, हिर्री की शाखाओं का औचक निरीक्षण किया ,बिल्हा के शाखा प्रबंधक सी आर वर्मा ,तखतपुर के शाखा प्रबंधक सूर्यकांत जायसवालजी,पथरिया के शाखा प्रबंधक भूपेंद्र चन्देल ,सरगांव के शाखा प्रबंधक वीरेंद्र यादव जी,पर्यवेक्षक राजकुमार कश्यप ,सन्तोष ध्रुव ,बलराम भोई सहित बैंक कर्मचारी साथ मे थे ।
प्रमोद नायक ने शाखा प्रबन्धको/कर्मचारियों से असमय बारिश में धान की सुरक्षा की जानकारी ली और उन्हें जहाँ कमी है त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए,अब तक धान खरीदी कितना हुआ,उपस्थित कृषको से वर्तमान व्यवस्था की जानकारी ली ,प्रमोद नायक ने वारिश में धान के बचाव के निर्देश दिए,पानी निकासी व्यवस्थित हो जिससे धान न सड़े, ,धान के फड़ो में तारपोलिन से अच्छे से ढका जाए,साथ ही धान बिक्री के लिए आने वाले किसानों की बैठने की व्यवस्था ,पीने के पानी की व्यवस्था,धान की ग्रेडिंग अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने का निर्देश दिया,
अध्यक्ष को किसानों ने बताया कि समय मे भुगतान हो रहा है ,धान बेचने में कोई दिक्कत नही आ रही है ।
प्रमोद नायक ने शाखा प्रबन्धको को निर्देशित किया कि भुगतान में विलंब न हो ,और किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिकायत मिलती है तो तत्काल कार्यवाही करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर के लोगों की मांग होगी पूरी - - जल्द…
Cresta Posts Box by CP