कालीचरण इतना महावीर है कि एफआईआर के बाद भागे भागे फिर रहा ,यूपी में किसानों का शोषण 11 सौ धान बेचने को किसान मजबूर- सुरेंद्र शर्मा

बिलासपुर- विभागीय समीक्षा बैठक लेने आये कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने प्रेसवार्ता में कहा , कालीचरण के काले कारनामे ने धर्म से संसद को अधर्म संसद में बदल दिया काली चरण वो महावीर है जो एफआईआर के बाद भागा भागा फिर रहा है। महात्मा गांधी के बारे में अपशब्द बोलने से दूर रहना चाहिए। अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने केंद्र सरकार पर छत्तीसगढ़ सरकार को परेशान करने का आरोप लगया है कहाकि केंद्र सरकार एक तरफ यूपी के किसानों का शोषण कर रही है यूपी में किसान 11 सौ में धान बेचने को मजबूर है इर 25 सौ में धान खरीदने वाली छत्तीसगढ़ सरकार को प्रताडित कर रही है ,लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को 25 सौ रुपये धान का समर्थन मूल्य देने को प्रतिबद्ध है ,अगर केंद्र सरकार समर्थन मूल्य बढ़ाती है तो वो भी किसानों को दिया जाएगा। धान ख़रीदी को लेकर कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की धान ख़रीदी की व्यवस्था से किसान खुश है सरकार किसानोंको 25 रुपये बारदाने का दे रही है किसान भी खुशी खुशी बारदाना लेकर आ रहे है ,तखतपुर विधानसभा के बेलटुकरी,चोरभट्टी ,सहित तीन गौठान में गड़बड़ी के मामले में सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि वो इस मामले की जानकारी लेंगे और दोषियों पर कार्यवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
संग्रहण केन्द्रों में धान को बचाने के लिए कैप कव्हर…
Cresta Posts Box by CP