बिलासपुर- हवाई सेवा की शुरूवात के शुभारंभ कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य बनने से लेकर हवाई सेवा शुरू करने का श्रेय बीजेपी को दिया तो गृह मंत्री से रहा नही गया मंच से गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नेता प्रतिपक्ष को पर हमला बोल दिया य अगर करने की बात है तो ये काम भूपेश सरकार ने किया है केंद्र जब बीजेपी की सरकार थी तो रमन सिंह क्यों नही कर पाए हम श्रेय नही लेना चाहते ऐसे काम सामुहिक सहयोग से होते है इसलिए श्रेय लेने की कोशिश नेता प्रतिपक्ष न करें
