
बिलासपुर- हवाई सेवा शुरू होने पर जिला कांग्रेस कामेटी की ओर से उत्सव का अयोजन किया गया आने और जाने वाले यात्रियों का सम्मान किया गया उनके लिए पीसीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव हाई जिला कांग्रेस कामेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने हाई टी व्यवस्था की यात्री भी कांग्रेस के स्वागत से खुश नजर आए महापौर रामशरण यादव ने मुर्रा लड्डू बांटा ढोल ताशे के कांग्रेसी थिरके भी बिलासपुर से हवाई सेवा की मांग पुरानी बीजेपी ने 15 साल राज किया लेकिन बिलासपुर से हवाई सेवा की शुरुवात नही कर सकी जबकि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार थी लेकिन नही कर पाई कांग्रेस ने इस मामले में सक्रियता दिखाई भूपेश बघेल ने तुरत 27 करोड़ देकर हवाई सेवा को आसान बनाया