बिलासपुर – स्वदेशीमेले के उदघाटन में आंये केंद्रीय इस्पात मंत्री ने महंगाई को लेकर कहा कि पेट्रोल ,डीजल और गैस के दाम अंतरराष्ट्रीय स्तर से तय होते है ,बीजेपी शासित राज्यो ने टैक्स कम किये है बाकी राज्यो को भी कम करना चाहिए, हम मानते हैं मंहगाई से जनता प्रभावित है लेकिन उसके हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा, केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि आज जो सपना अटल जी ने देखा था वो पूरा हो रहा है सड़कों का जाल बिछ रहा है ,कनेक्टिविटी बढ़ी है ,केंद्रीय राज्य मंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कभी देश की स्थायी समस्या और काम नही किया जबकि मोदी सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है ,स्वदेशी मेले को लेकर कहा कि यंहा 2 सौ से ज्यादा स्टाल लगे है प्रयास अच्छा है इस तरह के प्रयास से स्थानीय उद्योग को बढ़ावा मिलेगा उनकी आय बढ़ेगी रोजगार के साधन बढ़ेंगे। स्वदेशी मेले में सांसद अरुण साव ,महापौर रामशरण यादव ने स्थानीय लोगो के लिए इसतरह के प्लेटफार्म उपलब्ध कराना स्थानीय लोगो को रोजगार देने जैसा है।