बिलासपुर- राऊत नाचमहोत्सव में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत मुख्यातिथि के रूप में अमरजीत भगत शामिल हुए । राऊत नाच महोत्सव में नर्तक दलों ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया ।खाद्य मंत्री अमर जीत भगत ने अयोजन केलिए समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, कालीचरण यादव को बधाई दी कि की इतने लंबे समय से आयोजन कर कर रहे अपनी संस्कृति को बचाने के लिए आयोजन करते है ये अच्छी बात है हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ी संस्कृति के रक्षक है और वो हर स्तर पर छत्तीसगढ़ी परंपरा को सहजने का काम कर रहे है है ,अतल श्रीवास्तव पर्यटन मंडल के अध्यक्ष ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से नर्तक दलों के पुरस्कार की राशि बढ़ाने की मांग की महापौर रामशरण यादव ने कहा कि इस तरह का आयोजन देश भर में अकेला है और इसके माध्यम से संस्कृति को बचाना इसलिए संस्कृति विभाग ज्यादा से ज्यादा मदद करे। कृष्ण कुमार यादव और कालीचरण यादव ने कहा कि आयोजन का मकसद संस्कृति को बचाना है ।इस आयोजन में नर्तक दल के पुरस्कार की राशि को स्थायी रखने की मांग।मंत्री अमरजीत भगत कहा हमारे मुख्यमंत्री ने मुझे भेजा हैं उन्होने आपको बधाई दी है और हमारे सीएम संस्कृति ले पोषक है सरगुजा और बस्तर भाई भाई है वो पिलाता मैं खिलाता हूँ ।मैं खिलाता हूँ और नचाता हूँ।मैं उनके निर्देश पर नर्तक दल को दस दस हजार और समिति को तीन लाख रुपये हर साल संस्कृति विभाग की ओर से देने की घोषणा करता हूँ ताकि शासकीय आयोजन के रूप में इसका आयोजन हो सके।