बिलासपुर- एक उदघाटन कार्यक्रम में खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन और स्वास्थ मंत्री टी एस सिंहदेव ने एक मंच साझा किया तश्वीरें कुछ बंया कर रही है ‘दिल मिले और कहने को क्या चाहिए , दोनो नेता आपस मे मंच में गुफ्तगू भी करते रहे उदघाटन कार्यक्रम के बहाने बाबा और गिरीश देवांगन की ये तस्वीर देखने मे भी अच्छी लग रही है ऐसा लोग कह रहे थे राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले कुछ लोगो ने ये तस्वीर भेजी तो हमको भी अच्छा लग गया हमने भी जन भावना को की कद्र करने की कोशिश की
