आईजी डाँगी का अनोखा जन चौपाल, लगा दी योग की क्लास,

बिलासपुर- कुछ अच्छा करने की चाह हो तो कोई नही रोक सकता खास कर कोई बड़ा अधिकारी जिनके पास संविधान द्वारा प्रदत्त बहुत सारी सक्तिया होती है जिसके जरिए सारे काम व्यवस्थित तरीके से किये जा सकते है ।लेकिन इसके लिये अधिकारी का सक्रिय होना और काम के प्रति लगन और अपनी जिम्मेदारी को समझने वाला होना जरूरी है आई जी डाँगी ऐसे हो सक्रिय अधिकारी है रेंज पर सतत निगरानी रखने के साथ पॉजिटिव वर्क पर गंभीरता से काम करते है आई जी डाँगी ने जांजगीर में अनोखा जनचौपाल किया सुबह छह बजे पुलिस बल को योग कराया पुलिस स्टाफ के साथ आम लोगो भी आई जी डाँगी के योग क्लास में शामिल हुए , लोगो मे पुलिस का भय नही कानून का भय होना चाहिए और कानून का पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस की है ।पुलिस मित्रवत रहेगी तो पुलिस का सूचना तंत्र भी मजबूत होगा। आई जी डाँगी ने इसी बात को आधार बना कर रेंज में काम कर रहे है इसीके चलते रेंज में पुलिसिंग मजबूत है। खुद आई जी जनदर्शन ले रहे है और तुरत मामले में पीड़ित को राहत दे रहे इसे देख कर रेंज की पुलिस भी सक्रिय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर - जब संभाग के मुखिया सक्रिय हो जाये तो…
Cresta Posts Box by CP