बिलासपुर – जब संभाग के मुखिया सक्रिय हो जाये तो सबको सक्रिय होना ही पड़ेगा ,आई जी डाँगी जनदर्शन लगाकर स्वयं तीन घंटे बैठ कर लोगो की समस्या सुनकर तुरत निराकरण कर रहे है। तो सभी जिल्रे के एसपी भी सक्रिय है एसपी दीपक झा भी जनदर्शन में लोगो की समस्या सुन रहे है एसपी के पास जो शिकायत आई है उनमें जमीन विवाद के साथ बहुत साधारण शिकायत है जिसकी शिकायत करने की जरुरत नही होनी चाहिए मगरपारा चौक के में अतिक्रमण की शिकायत की गई ।शिकायत कर्ता ने जनहित के मुद्दे को लेकर शिकायत की है।जबकि ऐसे मामलों में शिकायत की जरूरत नही पड़नी चाहिए ये पुलिस के रूटीन वर्क के तहत का काम हैं अगर साधारण समस्या की शिकायत आ रही है तो इसका पुलिस की व्यवस्था में कंही चूक है ऐसे ही साधारण शिकायत मंगला में दुकानदार केसडक पर अतिक्रमण की है ये ठीक वैसे ही है जैसे गोल बाजार में घड़ी दुकान वालो का अतिक्रमण पुलिस के लिए चुनौती है ,ऐसे ही पुराना बस स्टैंड चौक में चाय पान ठेले ने अतिक्रमण कर रखा है ,यही हाल कोतवाली के सामने ,यही हाल प्रताप चौक में सड़क में व्यपारी दुकान चला रहे है पर भी पुलिस मौन है।मुख्यमंत्री ने कहा है शाम को पुलिस शहर में दिखना चाहिए लेकिन इसका मतलब काम भी होना चाहिए।