विधायक विवाद मामला कामेटी के सामने पेश हुए अकबर और विधायक

बिलासपुर- किसी न किसी विवाद के कारण सुर्खियों में रहने वाले विधायक और अकबर इस बार नए विवाद में कमेटी के सामने अपना पक्ष रखने पहुँचे।पिछले दिनों विधायक को कथित गाली देने के मामले में वीडियो वायरल होने के बाद विधायक समर्थक शहजादी कुरैशी , रामा बघेल ,शैलेन्द्र जायसवाल सहित एल्डरमेन सहित स12 समर्थक ने मामले की शिकायत थाने में थाने में की थी थाने के साथ जिला शहर अध्यक्ष विजय पांडे से भी की थी ,शहर अध्यक्ष ने मामले में पूर्व महापौर राजेश पांडे ,भुनेश्वर यादव ,संध्या तिवारी की एक कमेटी बना कर मामले की जांच र रिपोर्ट मांगी है।कमेटी की नोटिस पर विधायक और अकबर खान कांग्रेस भवन में कमेटी के सामने अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे कमेटी ने दोनों का बयान दर्ज कर लिया है। दोनो ने अपना पक्ष रखा है ।अकबर ने कहा कि उन्होंने किसी को गाली नही बकी है विडीयो गलत है वो थाने में शिकायत करने गए थे किसी ने वीडियो बना कर एडिट करके वायरल कर दिया। विधायक के साथ इसके पहले तारबाहर थाने में गृह मंत्री से रेट लिस्ट मांगने पर विवाद हुआ ,दूसरी बार कोतवाली थाने में खुद को स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव का आदमी होने के बयान के बाद विवाद में आये ,तीसरी पुलिस वाले को से मारपीट करने वाले ब्लाक अध्यक्ष के फेवर में तारबाहर थाने में विवाद में आये ।अब इस बार मामला कांग्रेस कामेटी के पास है कमेटी मामले की जांच कर रही है ।12 लोगो के बयान होना अभी बाकी है उसके बाद कमेटी रिपोर्ट शहर अध्यक्ष को सौंपेगी। बिलासपुर में कांग्रेस की छवि बने इसके लिए कोई प्रयास नही कर रहा है किसी भी तरह का विवाद कांग्रेस को नुकसान पहुंचा रहा है। इस मामले में भी जिसके खिलाफ कार्यवाई होगा दूसरा पक्ष नाराज होगा ।और फिर विवाद होगा ,और बार फिर कांग्रेस की छवि खराब होगा। अब देखना ये है कि निर्णय लेने वालों को पार्टी की हित का ध्यान है कि नही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- महाधरने को समर्थन देने धरना स्थल पूर्ण विकसित एयरपोर्ट…
Cresta Posts Box by CP