महाधरने को मिल रहा है भारी समर्थन दो विधायक एवं पूज्य सिंधी समाज के लोग पहुँचे।

बिलासपुर- महाधरने को समर्थन देने धरना स्थल पूर्ण विकसित एयरपोर्ट के मांग को लेकर हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के द्वारा चलाये जा रहे महाधरने में आज लोरमी विधायक धरमजीत सिंह एवं तखतपुर विधायक एवं संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह एवं पूज्य सिंधी समाज के लोग महाधरने को समर्थन देने धरना स्थल राघवेन्द्र हॉल पहुँचे । आज की सभा को संबोधित करते हुये रश्मि आशीष सिंह ने कहा कि पूर्ण विकसित एयरपोर्ट के लिए इस महाधरने को करने की आवश्यकता थी । क्योंकि बिलासपुर को कोई भी चीज विगत धरना आन्दोलन के नहीं मिलती । रश्मि आशीष सिंह ने कहा कि उड्डयन मंत्री ज्योतिया राजा सिंधिया ने मध्यप्रदेश को तो बहुत सारी नई उड़ानों की सौगात दी छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश दोनो एक भाई के समान है मैं उनसे अनुरोध करती हूँ कि बिलासपुर को भी दूसरे महानगरों तक नई उड़ान की घोषणा उनके द्वारा जल्द से जल्द की जाये , एवं नाईट लेडिंग की सुविधा जो अभी हमारे एयरपोर्ट पर नहीं है उसे भी जल्द से जल्द पूरा किया जाये । सभा को संबोधित करते हुये विधायक धरमजीत सिंह ने कहा कि हमारे पूर्ण विकसित एयरपोर्ट की मांगों को लेकर समिति के सदस्यों के साथ मैं स्वयं भी दिल्ली जाकर धरना देने को तैयार हूँ , आगे उन्होंने कहा कि संसद सत्र के समय उड्डयन मंत्री एवं रक्षामंत्री से समय लेकर समिति के सदस्यों के साथ अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए उनसे मिलूँगा । सिंधी समाज से बोलते हुये प्रकाश जज्ञासी ने कहा कि बिलासपुर शहर का व्यापार हमारे यहां के एयरपोर्ट से दूसरे महानगरों तक उड़ान की सुविधा नहीं होने के कारण उतनी तरक्की नहीं कर पा रहा है । आगे उन्होंने कहा कि संघर्ष समिति के साथीयों को पूज्य सिंधी समाज का पूर्ण समर्थन है एवं समाज उनके साथ इस संघर्ष में कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा रहेंगा । धरना में सुदीप श्रीवास्तव , बद्री यादव , देवेन्द्र सिंह , रोहित तिवारी , समीर अहमद , महेश दुबे , राघवेन्द्र सिंह , डॉ . हेमन्त कलवानी , सतीश लाल , नानक पंजवानी , चंद्रदायलानी , नरेन्द्र नागदेव , केशव गोरख , सी . एल . मीना , नवीन वर्मा , शहबाज अली , बबलू जार्ज , सुरेश वाधवानी , श्याम मूरत कौशिक , कमलेश दुबे , दिनेश निर्मलकर , अनिल गुलहरे , विभूती भूषण , कृष्ण कुमार घोरे एवं समिति के सदस्य शामिल हुये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- खाद्य मंन्त्री अमरजीत भगत ने केंद्र सरकार पर धान…
Cresta Posts Box by CP