बिलासपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बड़े पिताश्री के निधन पर हुए दशगात्र कार्यक्रम में बिलासपुर के पीसीसी महामंत्री अर्जुन तिवारी ,अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्रकार, वरिष्ट नेता श्याम कश्यप शामिल हुए । सीएम भूपेश बघेल से श्याम कश्यप ने बिलासपुर की राजनीतिक स्थिति एवं विकास के बारे में चर्चा की,बल्कि शासन की योजनाओं के बारे में जनता की महत्वपूर्ण राय भी जानने का प्रयास किया।श्याम कश्यप ने मुख्यमंत्री को लाखों किसानो,नदी किनारे छोटी छोटी बाड़ी में सब्जी-भाजी उगाने वाले गरीब तबके के हितार्थ 4700 रुपये की शासकीय सहायता के लाभ की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओ की छत्तीसगढ़ की जनता हेतु अत्यधिक लाभ प्रद बताते हुए बिलासपुर में विकास की तरह अधिक ध्यान देने का निवेदन मुख्यमंत्री जी से किया।दीपावली के पहले प्रदेश के लाखों किशानो को एक अतिरिक्त धान का बकाया क़िस्त जारी करने पर भी मुख्यमंत्री जी का आभार ब्यक्त किया।

