बिलासपुर- किसान कांग्रेस के संयोजक लाल बहादुर चंद्रवंशी ने कहा है कि केंद सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है डीजल के दाम बढ़ने से किसान परेशान है ।ज्यादातर किसान मशीनी खेती करने लगे है जिसमे डीजल खर्च होता है इससे छोटे किसान प्रभावित हो रहे है।केंद्र सरकार किसानों को डीजल का रेट बढ़ा कर सता रही है।भूपेश सरकार भूमिहिन किसानों को छह हजार रुपए दे रही और केंद्र सरकार छोटे बड़े सब किसानों को मात्र छह हजार दे रहे है। बिलासपुर जिला कांग्रेस किसान की पहली बैठक लेने आंये लाल बहादुर ने कहा कि भूपेश सरकार किसान हितैषी है। गौठान को लेकर लालबहादुर ने कहा कि गया पालने वाले को अपनी गया कि चिंता होनी चाहिए ।सड़क पर घूमने वाली गाय को रखना गोपालकों की जिम्मेदारी है। लाल बहादुर ने कहा कि सरकार की योजना को लोगो तक बताना किसान कांग्रेस का उद्देश्य है ।नया जिला अध्यक्ष संदीप शुक्ला के बनने के बाद पहली बात कांग्रेस भवन में किसान कांग्रेस की बैठक हुई ।