बिलासपुर-वार्ड क्रमांक 34 सन्त रविदास नगर के कुम्हारपारा स्कूल के पास करबला रोड मे, कांग्रेस नेता शिव शंकर कश्यप के जन्मदिवस के अवसर पर,बिलासपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला एवँ ब्लॉक के कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।
ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने कहा कि वृक्षारोपण का कार्य निरन्तर जारी है, इस वर्ष के अंत तक ब्लॉक में 1000 पेड़ लगाने का लक्ष्य निधारित किया गया । अरविन्द ने कहा की हम लोगो ने यह तय किया था कि वृक्षारोपण का कार्य सर्वप्रथम वार्ड से शुरू किया जाएगा, यह मुहिम अब धीरे धीरे पूरे ब्लॉक में जारी है, वृक्षारोपण में वार्डवासियों का भी पूरा साथ निरन्तर मिल रहा है,जिससे हमारी टीम में ऊर्जा का संचार बना हुआ है, अरविन्द ने ब्लॉक में हो रहे लगातार वृक्षारोपण के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है ।
आज के इस आयोजन में प्रमुख रूप से बिलासपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला, शहर महामंत्री शिव शंकर कश्यप,युवा कांग्रेस नेता नितिन शुक्ला,कमलेश सोनी,नितेश शुक्ला, नीलू कश्यप,वैभव शुक्ला, विजय देवांगन ।