एटीएम की सुरक्षा पुलिस भरोसे ,लापरवाह बैंक,रतनपुर पुलिस ने एटीएम में चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी को पकड़ा।

बिलासपुर-मोबाईल चोरी ए ० टी ० एम ० में चोरी का प्रयास एवं चोरी की स्कूटी लेकर वारदात करने के इरादे से घूमने वाले बिलासपुर के शातिर चोर को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार । Mobile View 2 X 1 अपराध क 504/21 2 अपराध क्र . 527 / 21 3 इस्तगासा क्र . 13/21 आरोपी 1 अभिषेक मसीह पिता स्व . राजेन्द्र मसीह उम्र 26 साल निवासी ईदगाह चौक के पास मिशन हॉस्पिटल कम्पाउंड धारा 457 , 511 भादवि धारा 379 भादवि धारा 41 ( 14 ) जा.फौ. / 379 भादवि 1- एक मोबाईल GEONI कम्पनी का कीमती लगभग 6000 रू . 2- एक स्कूटी क्र . CG07 AE 4511 कीमती लगभग 70,000 रु . 3- ए ० टी ० एम ० तोड़ने में प्रयुक्त पेचकश व पाना ट्रांजेक्सन साल्यूशन इंटरनेशनल कम्पनी के कर्मचारी विरल दमानी निवासी बिलासपुर ने थाना रतनपुर में रिपोर्ट लिखवाई कि रतनपुर के बस स्टैण्ड स्थित SBI के ए ० टी ० एम ० में रात्रि में 12 बजे से दो बजे के मध्य चोरी का प्रसास हुआ है , एवं ए ० टी ० एम ० में तोड़फोड़ हुई है । फुटेज की आधार पर चोरी का प्रयास करने वाले की तस्वीर भी प्राप्त हुई थी , जिसकी तलाश रतनपुर पुलिस रही थी . संतोष कुमार केंवट निवासी करैहापारा के दुकान से एक मोबाईल चोरी होने की रिपोर्ट मिली तत्काल रतनपुर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम के प्रधान आरक्षक प्रवीण पांडेय व रामलाल सोनवानी , सचिन तिवारी , कृष्णा मार्को दीपक मरावी मौके पर पहुंचकर मोबाईल चोर की तलाश कर रहे थे तो उन्हें संदेही अभिषेक मसीह पिता स्व . राजेन्द्र मसीह उम्र 26 साल संदिग्ध हालत में वहाँ दिखा कड़ाई से पुछताछ करने पर जिस स्कूटी में वह सवार था उसके कागजात नहीं दिखा सका , सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसका चेहरा । रात्रि ए ० टी ० एम ० में चोरी का प्रयास करने वाले के रूप में हुबहू मिलता – जुलता देखकर उसे थाना प्रभारी हरविंदर सिंह के द्वारा कड़ाई से पुछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार किया थाना कोतवाली बिलासपुर व सिविल लाईन में आरोपी के विरूद्ध पहले भी 05 मामले दर्ज होना पाया गया । आरोपी शातिर चोर है जो नशा करने के बाद किसी की भी गाड़ी चुराकर बिलासपुर व आसपास अकेले वारदात करने निकल जाता है , जिस स्कूटी में वह घूम रहा था वह भी सम्भवतः चोरी की है , जिसका नम्बर CG 07 AE 4511 है । आरोपी को तीन मामलों में गिरफतार कर न्यायालय भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.के. पाल को बेस्ट डायरेक्टर का…
Cresta Posts Box by CP