मुख्यमंत्री सस्ती दावा दुकान का उदघाटन ,सीएम बघेल बोले ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें ताकि ज्यादा लोगोंको मिले फायदा ,कलेक्टर बिलासपुर का मॉडल विशेष रूप से देखा सीएम ने।

बिलासपुर-मुख्यमंत्री सस्ती दावा योजना का सबसे के तहत खोली गई श्री धन्वंतरि मेडिकल स्टोर का उदघाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया।प्रदेश भर में सबसे अच्छी दावा दुकान की व्यवस्था बिलासपुर कलेक्टर साराँश मित्तर ने की है ,नूतन चौक पास सीएमएचओ ऑफिस के सामने नगर निगम के भवन में मेडिकल स्टोर खोला गया है ,बीजेपी शासन और उसके स्वास्थ मंन्त्री ने जिस जनहित की योजना को दबा कर रखा था उसको भूपेश सरकार ने शुरू कर दिया ।सरकार की इस दुकान में सब्बि प्रकार की दवा, वनोषधि भी सस्ते दर मिलेगी दवाओ में 65 प्रतिशत की छूट मिलेगी ।दुकान के उदघाटन होते ही दुकान में ग्राहकों की लाइन लग गई। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि उनकी सरकार का मकसद सभी वर्ग का ख्याल रखना है कम दर पर अच्छी जेनरिक दावा उपलब्ध कराने के लिए लोगो के आर्थिक बोझ को देखा गया है।सीएम में सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों कप इसका ज्यादा प्रचारप्रसार करने के निर्देश दिये है । उदघाटन अवसर पर कलेक्टर साराँश मित्तर ने सीएम को श्री धन्वंतरि मेडिकल स्टोर की जानकारी दी। दवा दुकान के ग्राहकों से बातचीत कराई जिसमे लोगो ने बताया हर महीने पांच हजार की दवा पर खर्च होता था लेकिन वही दवा यंहा लेने आधी से भी कम कीमत।में मिली ढाई हजार की बचत हुई जो घर खर्च के काम आएंगे । संसदीय सचिव रश्मि सिंह ने सीएम बघेल को सस्ती दवा दुकान के लिए साधुवाद दिया और नगरीय निकाय इलाके में और दुकान खोलने की मांग की,,महापौर रामशरण यादव ने सीएम को सर्वे रिपोर्ट पर नंबर वन आने की बधाई दी और कहा कि सरकार की शिक्षा ,स्वास्थ, किसान से जुदे हर मामले में सरकार नंबर वन है निगम सरकार की योजना को संचालित करने में सहयोग करेगा।इसका प्रचार प्रसार करेंगे। कार्यक्रम में पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, विजय पांडे शहर अध्यक्ष,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी,अभयनारायन ,बाटू सिंह एसपी दीपक झा सभी पार्षद मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने…
Cresta Posts Box by CP