लंबे समय बाद निकले रघु ,तो लगा लोकतंत्र के लिए बोलने वाले है।कहा चीन से कोरोना आया तो कैसे बढ गया चीन से सौ अरब का व्यपार।

बिलासपुर- समाजवादी नेता रघु ठाकुर ने देश मे बेरोजगारी के साथ अमीरी गरीबी की बढ़ती खाई कोलेकर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए रघु ठाकुर ने कहा कि देश दो परिस्थिति है एक विषम एयर दूसरी बेरोजगारी बड़ी समस्या है केंद्र सरकार ने अचानक लॉक डाउन करके करोड़ो लोगो की जान ले ली उन्होमे बाबा रामदेव को भी आरएसएस का बताते हुए कहा वही बता रहे है कि हर गांव 20 से 25 लोगो की जान गई तो साफ की केंद्र सरकार अचानक लॉक डाउन करके कारखाने के मजदूरों का रोजगार छीन लिया उनकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही की। कोरोना काल मे नमो ट्राम भी कन्हि न कन्हि जिम्मेदार है।देश मे कोरोना काल मे रोजगार नही था लॉक डाउन था तब अमीरों की संपत्ति कई गुना बढ़ गई कोरोना की आड़ में सरकार ने मशीनीकरण किया और लोगो को घर मे बंद कर दिया है ,यूपी में चपरासी की नौकरी के लिए 13 लाख आवेदन आये जिसमे डॉक्टर इंजीनियर भी शामिल थे आज बेरोजगारी की भयावह स्थिति है ।आज देश देशी की जरूरत है विदेशी की नही दुनिया गांधी की ओर जा रही है और गांधी जंहा पैदा हुआ लोगो उसको ठीक से जानते तक नही। रघु ठाकुर ने वैक्सीन के गोरख धंधे ओर भी सवाल उठाया।महंगाई को लेकर केंद्र सरकार की टैक्स पॉलिसी पर सवाल उठाया कहा केंद्र गरीब और आम आदमी को राहत देने के लिए टैक्स में कमी क्यो नही करती। कोरोना कोलेकर रघु ठाकुर ने केंद्र पर जमकर हमला किया कहा कभी कहती है तब्लीगी से आय कभी चीन ,इस तरह के बयान देने वाली केंद्र का चीन से कोरोना कालमे व्यपार सौ अरब से ऊपर हो गया समझ नही आता आखिर चीन का विरोध था तो व्यपार कैसे बढ़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं भाजपा महिला मोर्चा द्वारा…
Cresta Posts Box by CP