बिलासपुर में समीक्षा बैठक लेने आए कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने महापौर रामशरण यादव के निवास पर प्रेस कांफे्रस में कहा इस बार रवि की फसल में खाद की किल्लत होने वाली है। राज्य के द्वारा जितनी मांग की गई उतना केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। आने वाले समय में बड़े संकट के रुप में सामने आएगा। कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने 60 लाख मेट्रिक टन धान लेने का वायदा किया था लेकिन 24 लाख मेट्रिक टन लेकर चुप बैठ गई अखिर ये धान कहां जाएगा केंद्र सरकार हमसे चावल लेने में इसलिए कोताही कर रही है क्योंकि हम किसानों को न्याय योजना बोनस दे रहे हैं। हमने ने किसानों से 92 लाख मेट्रीक टन धान खरीदा है। इस बार एक करोड से ज्यादा मेटिक टन धान खरीदेंगें। प्रधानमंत्री के े साथ वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री के साथ हुई उन्होने सरकार के प्रसंशा की है। कुछ मुद्दों को सुधारने के लिए कहा जिसे सुधाने की काम किया जाएगा। देश भर में हमने 10 लाख क्विंटल जैविक खाद किसानों को दिया है इतनी बड़ी मात्रा में देशभर में किसी ने किसानों को जैविक उपलब्ध नहीं कराया है। भाजपा गोबर बहने का आरोप लगाती है लेकिन उनको अच्छी चीजे नहीें दिखाई देती है। ,एक सवाल के जवाब में कहा भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सिटी रवीं द्वारा रमन सिंह के तारीफ किए जाने पर कहा ये बड़ा विरोधाभाष है उनके राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिव प्रकाश किसान भूपेश बघेल की सरकार को चुनौती मान रही है रमन सिंह को नकार रहे है, दूसरी तरफ उनके महामंत्री ऐसे रमन सिंह को अच्छा बता रहा है जो अगस्ता,नान घोटाल जैसे घोटालों के लिए जाने जाते हैं ऐसे रमन सिंह को अगर उनके नेता अच्छा मान रहे हैं तो हमको कुछ नहीं कहना है। कृषि मंत्री से पूछा गया कि वो कौन कांग्रेसी है जो उपर बैठकर टीएस सिंह देव के लोगों की ठुकाई कर रहा है तब कृषि मंत्री ने कहा इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जवाब दे चुके हैं बातें साफ हो गई है मेरे को कुछ नहीं बोलना है। इस दौरान विधायक रश्मि सिंह, पर्यटन मंडल अटल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, प्रमोद नायक, विजय पाण्डेय, विनय शुक्ला, राजेश शुक्ला ,बजरंग बंजारे , अजय यादव आदि उपस्थित थे।


