बिलासपुर- झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस बिलासपुर दौरे में पहुंचे छत्तीसगढ़ भवन में नेताओ से मुलाकात की।पूर्व मंन्त्री अमर अग्रवाल, सांसद अरुण साव ,विधायक भी पहुंचे ।बिलासपुर से अक्लतरी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। मुलाकात के दौरान बीजेपी के नेटाओ से प्रदेश का हालचाल जाना ।लंबे समय बाद राज्यपाल रमेश बैस का बिलासपुर प्रवास हुआ है।नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक राज्यपाल रमेश बैस से मिलने नही पहुंचे।पार्टी के सीनियर रमेश बैस पहले असम के राज्यपाल भी रहे अब झारखंड के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल रहे है। उनका कद पार्टी में बढ़ा है। राज्यपाल बनने के बाद भी अपने लोगो से मिलने का अंदाज राज्यपाल रमेश बैस का पहले की तरह का है ये बात हमेशा चर्चा में रहती है।