बिलासपुर-आखिरकार लंबे विवाद के बाद विधायक शैलेश पांडे को जिला कांग्रेस कमेटि छह साल के लिए निष्काषित कर दिया । जिला कांग्रेस की कोर ग्रुप की बैठक में ये निर्णय लिया गया ।जिला कांग्रेस कमेटि ने ये पीसीसी को भेजा है ।कोर ग्रुप की बैठक में पीसीसी उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायक सहित जिला महामंत्री और उपाध्यक्ष शामिल हुए कोर ग्रुप की इस बैठक के पहले कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस की बैठक हुई जिसमें विधायक समर्थक भी शामिल हुए लेकिन विधायक की ओर से दमदारी से पैरवी नही की। प्रदेश में ये पहला मामला है जब किसी सिटिंग विधायक के खिलाफ निष्काशन की कार्यवाई हुई है घटना का कारण जो जिला कांग्रेस कमेटि के अध्यक्ष द्वारा बताया गया उसमें बुधवार को कोतवाली थाने का घेराव कर सार्वजनिक रूप सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करना ,अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का आरोप है जिला शहर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने विधायक शैलेश पांडे के निष्कासन की घोषणा करते हुए कहा कि ये प्रस्ताव पीसीसी को भेजा जा रहा है।क्योंकि विधायक सरेआम पार्टी और सरकार की छवि धूमिल की है।जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने पंकज सिंह को लेकर कोई बात नही की।जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने ये भी कहा कि पीड़ित जुगरु का इलाज कांग्रेस करवाएगी ,साथ सतनामी समाज के युवक को न्याय दिलाएगी।