बिलासपुर- रायपुर जाते समय बिलासपुर छत्तीसगढ़ भवन में कुछ देर के लिए रुकेखाद्य मंत्री अमरजीत भगत को नकली और खराब आलुगुड़ा खिलाने वाले जिल्रे के खाद्य अधिकारी पर शायद मंन्त्री मेहरबान है तभी तो कोई कार्यवाई नही हुई ये वही खाद्य अधिकारी है जिनके बारे में लोगो ने गरीबों का चावल नही दिलाने की शिकायत की राशनकार्ड नही बनने की शिकायत की,महापौर ने राशनकार्ड नही बनने को।लेकर मंन्त्री अमरजीत भगत से शिकायत की। मंन्त्री को नकली और खराब आलुगुड़ा खिलाने वाले खाद्य अधिकारी पर मंन्त्री भी कुछ नही कर रहे।लापरवाह अधिकारी पर कार्यवाई नही होने से लोगो मे इस बात की चर्चा है जब मंत्री को उनके ही एक अदने से जिला अधिकारी ने ठग दिया तो ऐसे लोगो जनता और राशन दुकान वाले को कितना ठगते होंगे। मामला गंभीर है खराब आलुगुड़ा खाने से लोगो गाला जलने से परेशान रहे। एक जिला अधिकारी की इतनी हिम्मत की मंन्त्री को संतोष भुवन का आलुगुड़ा बता कर ठेले का बासी आलुगुड़ा खिला दिया। लोग चर्चा कर रहे कि जिला खाद्य अधिकारी जब मंत्री से झूठ बोलते पकडाया फिर भी मंन्त्री चुप है इसका मतलब ये जिला अधिकारी राजेश शर्मा मंन्त्री पर भारी है। उंनके समर्थक भी अधिकारी के साथ मिले हुए है तभी तो उन्होंने ने भी ऐसे अधिकारी के खिलाफ आवाज बुलंद नही की।अगर उनके समर्थक मंन्त्री ले वफादार है तो उन्होंने ऐसे अधिकारी को हटाने के मंन्त्री को क्यों नही कहा। ऐसे में मंन्त्री के पास तो न अधिकारी वफादार है न उनके खास………..

