बिलासपुर-सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महिला बाल विकास विभाग की मंन्त्री अनिला भेड़िया के खास समर्थक की बात महिला बाल विकास विभाग की मंन्त्री अनिला भेड़िया ने मान ली ,ये खास समर्थक ही मंन्त्री के सारे काम निपटाते है।इन्ही के कहने पर तबादला और ठेका होता है।चुकी मंत्री के खास है तो सारी व्यवस्था भी यही समर्थक देखते है।जिल्रे के महिला बाल विकास अधिकारी को ये समर्थक निपटाने के लिए लंबे समय से लगे थे । खास समर्थक ने मंन्त्री को कोई अच्छा प्रपोजल दिया होगा तभी जिल्रे के महिला बाल विकास अधिकारी को बदला दिया गया है।विभाग में और कांग्रेस के साथ आम आदमी भी इस तबादले की चर्चा कर रहा है विभाग के और कांग्रेस में चर्चा इस बात की है कि आपसी लेनदेन का हिसाब कम ज्यादा हो रहा था जिसकी वजह से ये सब हुआ ,राजधानी के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जरूरत से ज्यादा डिमांड की पूर्ति नही होने के कारण अधिकारी को निपटा दिया गया। कुछ लोग खुश है कि अब दुकान जोर से चलेगी ।इस खास समर्थक के साथ जिल्रे कुछ नेता भी शामिल हो गए है।बिना इस बाद के सोचे कि इस सब हरकत से भूपेश सरकार की इमेज पर क्या फर्क पड़ेगा, भूपेश सरकार ईमानदारी से काम कर रही है खींचतान के कारण विभाग कुपोषण का शिकार हो गया है।

