बिलासपुर- स्वास्थ मंत्री टी एस सिंहदेव और विधायक शैलेश पांडे विधायक के के ध्रुव के पुत्र के निधन पर शोक जताने पहुंचे उनके परिवार से मिलकर संवेदना प्रगट की स्वास्थ मंन्त्री हेलीकॉप्टर से मरवाही पाहुँचे साथ मे विधायक शैलेष पांडे भी पाहुँचे ।हेलिकॉप्टर से पाहुँचे ।सिंहदेव के खास जिला अध्यक्ष स्वागत करने पहुंचे जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता पूरे समय स्वास्थ मंन्त्री टी एस सिंहदेव और विधायक शैलेश पांडे के साथ रहे ।कुछ और विधायक के बाबा के साथ पहुंचने की सूचना थी लेकिन कोई विधायक नही पहुंचा ।जिला अध्यक्ष से स्वास्थ मंन्त्री ने कामकाज को लेकर चर्चा कर जानकारी भी ली ।जिला अध्यक्ष ने भी स्वास्थ मंन्त्री को चर्चा में काम काज को लेकर बहुत सारी जानकारी दी। सीएम के कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता दूर दूर नजर आए लेकिन स्वास्थ मंन्त्री के आगमन पर पूरे समय साथ रह कर जिम्मेदारी निभाई।

