बिलासपुर के कांग्रेस नेता फंस गए अमरकंटक के हाथी में ,देखने लग गई भीड़, कांग्रेस नेताओं ने धक्का दे कर निकाला,कहते जिसकी नियत साफ होती वो नही फंसता।

बिलासपुर- मुख्यमंत्री के अमरकंटक के दौरे के दौरान कांग्रेस नेताओँ ने माँ नर्मदा मंदिर परिसर के हाथी के नीचे निकलने का मन बनाया सबने एक एक करके निकलना शुरु किया।बिल्हा के कांग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला हाथी के दोनों पैर के बीच घुसते साथ फस गए अपनी नियत की परीक्षा में फेल हो गए दरअसल मान्यता है कि जिसका मन साफ होता है कैसा भी मोटा भक्त हो हाथी के दोनों पैर के बीच से पार हो जाता है। लेकिन जिसका जिसका मन साफ नही होता वो फस जाता है।नेता के फसने पर देखने वालों की भीड़ लग गई लोग चर्चा करने लगे अब नेता लोग तो फंसेंगे ही। राजेंद्र शुक्ला के हाथी के बीच फसते ही बाकी नेताओं ने हाथी को दूर से प्रणाम कर लिया।किसी तरह आगे पीछे से धक्का देकर नेता को निकाला गया ।पसीना पसीना हुए नेता निकलने के बाद ऐसा भागे मानो भुत देख लिया हो।पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ,धर्मेश शर्मा सहित अन्य नेता की सलाह और मदद से राजेन्द्र शुक्ला बाहर निकल पाया।नेता का वीडियो भी खूब वायरल हुआ कुछ ने फोटो खींच ली कुछ कहते रहे कि पाप ज्यादा नही करना चाहिए।नेता की ये हालत देख किसी नेता ने जोखिम नही उठाया और अब लगता नही भविष्य में कोई जोखिम उठाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- सुर्खियों में रहने वाल थाने के निरक्षण में एसपी…
Cresta Posts Box by CP