जुआरी ,शराबियों को सरकण्डा पुलिस ने पकड़ा ,बाकी थानेदार एसपी के आदेश का नही कर रहे पालन,जबकि हर थाना क्षेत्र में खुले में शराबियों का जमावड़ा है।,

,बिलासपुरवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा लगातार असामाजिक व अवैध कृत्य करने वालों पर कार्यवाही का निर्देश थाना प्रभारिओ को दिया गया था, जिसके परिपालन में अति पुलिस अधीक्षक शहर व नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा के मार्गदर्शन में सरकंडा पुलिस ने बीती शाम अभियान चलाते हुए शाम को सार्वजनिक रूप से जनता के बीच से जहा से शिकायते हमेशा थाना प्रभारी सरकंडा को आती रहती हैं,वहाँ से ऐसे तत्वों पर कार्यवाही विधिवत क़ी गई.

जुआ एक्ट कार्यवाई

मोमबत्ती जलाकर खेल रहे थे सरकंडा पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा ।आरोपी विक्की साहू निवासी चंटिडीह,शेख बल्ला चंटीडीह
जप्ती
नकदी 1910 रुपय
ताश व मोमबत्ती

रपटा चौक चंटिडीह सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वालों पर 16 लोगो पर सरकंडा पुलिस क़ी कार्यवाई। पकड़बगये शराबियों

1 रतन कहार श्याम टाकीस
2 सोभू केवट अमरैया चौक

  1. प्रकाश नवरंग चिंगराजपारा
  2. सहदेव यादव सूर्यविहार
  3. गोविन्द ध्रुव ख़मतराई
  4. कृष्णापाल सिंह मोपका तोरवा रोड
  5. संतोष साहू बहतरई
  6. उमेश साहू बहतरई
  7. सुरज साहु
  8. भानुप्रसाद चतुर्वेदी अटल आवास बहतरई
  9. रजनीश सामंत भारती नगर
    12 चेतन यादव चिंगराजपारा
  10. भीम यादव चिंगराजपारा
  11. तलहान यादव अटल आवास विजयापुरम
    15 बीहरिलाल कश्यप श्याम नगर लिंगयाडीह
    16 संत राम जायसवाल चंटिडीह….
    सभी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही क़ी गई. सरकण्डा पुलिस को अशोक नगर बिरकोना रोड पर भी थोड़ी डियूटी करनी चाहिए यंहा भी सड़क और सड़क के किनारे लोगो शराब पीते रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- जिले की बीजेपी में गुटबाज़ी इन दिनों चरम पर…
Cresta Posts Box by CP