भुपेश सरकार से निपटने बीजेपी करेगी चिंतन, बस्तर में चिंतन शिविर।

बिलासपुर- नेताओं की मोनोपली के चलते सत्ता से बाहर हुई बीजेपी की स्थिति में अभी भी कोई परिवर्तन नही आया है ,यही हालात रहे तो आने वाले दिनों में फिर बीजेपी साफ है।राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी का प्रयास का असर थोड़ा बहुत दिख रहा है घर मे घुसकर और बयानबाजी की नेतागिरी करने वाले नेता सड़क पर दिखे है। कुछ सक्रिय दमदार चेहरे बीजेपी को फ्रंट पर लाने होंगे तभी बीजेपी दिखेगी अभी तो सब मोदी भरोसे है।बीजेपी में मोदी से लोगो की नाराजगी नही है।प्रदेश के निष्क्रिय और जनताऔर कार्यकर्ता का ध्यान नही रखने वाले3 नेताओं से नाराजगी है।15 साल के रमन सरकार की कोई उपलब्धि बीजेपी के पास बताने लायक नही है और भूपेश की जमीनी योजना के सामने बीजेपी के पास कोई तोड़ नही है।बस्तर के चिंतन शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित कुछ केंद्रीय मंन्त्री आ सकते है रमन सिंह राजनाथ सिंह को लाने के फिराक में है ताकि दबाव बना रहे।केंद्रीय संगठन की निष्क्रियता भी प्रदेशमे बीजेपी की सत्ता साफ होने के लिए जिम्मेदार है।क्योंकि लगातार रिपोर्टिंग के बाद भी केंद्रीय संगठन जागा नही।और अब मजबूत भूपेश सरकार से निपटने बीजेपी के पास कोई ठोस एजेंडा नही है ,अब अमन सिंह को सामने करके तो बीजेपी चुनाव लड़ेगी नही। भूपेश के चेहरे और योजना दोनो पर जनता की मोहर है।पूर्व सीएम रमन सिंह पहले भी अपने सुरक्षा गार्ड से नेता और आम आदमी कार्यकर्ता और मीडिया को देकर दूर करते रहे और ये आज भी जारी है। जब पूर्व रमन सिंह को जनता ,अपने नेता कार्यकर्ता ,अपने मतदाता ,पत्रकारों से जान का खतरा तो घर निकले ,पार्टी भी किसी सामान्य नेता को नेतृत्व दे जिसको भीड़ में जाने से परहेज न हो।अपने मतदाता अपने लोगो की सुने। फिलहाल बीजेपी के पास भूपेश सरकार से निपटने कोई ठोस मुद्दा नही है।इसका चिंतन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर-सोनिया राहुल से मिल कर वापस लौटे भूपेश बघेल का…
Cresta Posts Box by CP