बीस यूथ के साथ धर्मान्तरण के खिलाफ काम करेगी भाजयुमो, दक्षिण मण्डल के प्रभारी मनीष ने ली बैठक।

बिलासपुर-युवा मोर्चा के आगामी कार्यवृत्त मंडल पदाधिकारी एवं कार्यसमिति को 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए भाजयुमो ने कमर कसते हुए एक बूथ,20 यूथ के सूत्र पर काम कर ईकाई को मजबूत करने की बात कही एवं आलाकमान के निर्देश के मुताबिक भाजयुमो के सभी पदाधिकारी,जिले के हर बूथ तक पहुंचेगें और एक पोलिंग बूथ में कम से कम 20 सक्रिय कार्यकर्ताओं को नियुक्त कर,उन्हें केन्द्र सरकार की नीतियों,योजनाओं और कार्यो के साथ प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफलता सरकार के झूठे वादे युवाओं के साथ छलावा
धर्मांतरण सहित बेरोजगारी भत्ता एवं बढ़ती बरोजगारी पर राज्य सरकार की जमकर आलोचना की और भूपेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया!
आगामी युवा मोर्चा के कार्यक्रम के तहत वार्ड मंडल स्तरीय धरना छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की विफलताओं को लेकर स्थानीय मुद्दों कांग्रेश की विफलता के लिए शहर स्तरीय धरना आंदोलन ज्ञापन के साथ-साथ रायपुर राजधानी में धरना आंदोलन प्रदर्शन किया जावेगा इस बात पर भी विचार विमर्श सुझाव दिए गए
इस दौरान दक्षिण मंडल के अध्यक्ष मोनू रजक ने स्वागत उद्बोधन किया कार्यसमिति की बैठक में युवा मोर्चा केअभिषेक राज साहिल कश्यप देवेश खत्री
अमन ताम्रकार सीए.अंकित गुप्ता रवि साहू, धनराज जयसवाल, अरुज मिश्रा, जकी खान, अखिलेश यादव, सचिन गुप्ता, मुस्तक मेमन, हर्ष साहू,आयुष मेहता, तनुज रोहरा, चिंटू गुप्ता , तरुण दास आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर-पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने एस.बी.आर. कॉलेज प्रकरण पर स्थानीय…
Cresta Posts Box by CP