कानन पेंडारी का महापौर ने किया निरीक्षण बायसन के मौत का कारण जाना ,लैब सहित दूसरी कमी के साथ प्रभारी मंत्री को देंगे रिपोर्ट।

बिलासपुर। कानन पेंडारी में लगातार हो रही वन्यप्राणियों के मौत के मामले में प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निर्देश पर महापौर रामशरण यादव व सभापति श्ोख नजीरूद्दीन, कानन पेंडारी में निरीक्षण करने पहंुचें। जहां डीएफओ कुमार निशांत से मृत बायसन के बारे में जानकारी ली। बायसन तीन दिन से बीमार था। खाना भी नहीं खा रहा था एक दिन पहले उसे इंजेक्शन लगाया गया। पशु विभाग से तीन डॉक्टर की टीम डॉ.आर.एम. त्रिपाठी, डॉ.अनुप चटर्जी और डॉ. राम ओत्तलवार देखने को भी आई थी खुन जांच के लिए जबलपुर भेजा गया था लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही बायसन की मौत हो गई। महापौर ने बायसन के केज का निरीक्षण करते हुए डीएफओ से जानकारी ली कि इससे पहले कितने और बायसन की मौत हो चुकी है। डीएफओ ने बताया कि तकरीबन दो महीने पहले एक बायसन की और मौत हो चुकी है। दोनो मृत बायसन भाई थ्ो। इन्हें हैदराबाद के जू से लाया गया था। अभी जिस बायसन की मौत हुआ है। उनका जन्म 26 फरवरी 2०18 को हुआ और मृत्यू 3० जुलाई 2०21 को कानन में हो गया इस तरह इस बायसन का उम्र 3 साल 4 माह के आसपास रहा होगा। मेयर ने पूछा कि बायसन की औसतन उम्र कितनी होती है। तो डीएफओ ने बताया कि 25 से 3० वर्ष तक बायसन जिंदा रहते है। यानी जो बायसन की मौत हुई वो उम्र के हिसाब से अभी किशोर अवस्था में था। इससे पहले जो बायसन की मौत हुआ था वो भी तीस साल का ही था। अब मेयर आपनी रिपोर्ट प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल को सौपेंगे। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, बजरंग बंजारे, पुष्पेंद्र साहू, पार्षद रामप्रकाश साहू,रशीद बख्स, बाटू सिह, डीएफओ निशांत कुमार, कानन अधीक्षक संजय लूथर सहित अन्य मौजूद रहें।
0 1 साल में 8 वन्यप्राणियों की मौत शेर, अभी 678 जानवर है मौजूद
डीएफओ निशांत कुमार ने बताया कि कानन में करीब 6 करोड़ पर्यटक हर साल आते हैं। 114 हेक्टेयर में फैले हुए इस जू में 6० स्पीशीज के लगभग 679 जानवर मौजूद है। मौजूदा वक्त में 7 शेर यहां पर हैं। इनमें 3 नर शेर है। 3 सफ़ेद बाघ भी है और 4 बंगाल टाइगर हैं। यहां पर एक शुतुरमुर्ग के साथ साथ पहले 6 बायसन यानी जंगली भैंसे भी मौजूद थे। पिछले दिनों दो बायसन की मौत ने इनकी संख्या अब 4 रह गई है। इस वर्ष कुल 7 वन्यप्राणियों की मौत हुर्ह है
0 बिसरा रिपोर्ट जबलपुर से आने में लग जाता है समय
मेयर ने पूछा कि मृत बायसन का पोस्टमार्टम किया तो क्या पता चला डीएफओ निशांत ने बताया कि हमारे पास कानन में लैब नहीं है। जबलपुर बिसरा भेजना पड़ता है पुराने केज को बदलना है जु मेंबहुत सारे काम कराने है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर -रेंज के पुलिस अधीक्षकों की अपराध समीक्षा बैठक रेंज…
Cresta Posts Box by CP