बड़ी खबर – जालझाड़ू डॉट कॉम की खबर का असर,अरपा भैसाझार नहर भूमि अधिग्रहण मामले में सकरी तत्कालीन पटवारी वर्तमान आर आई मुकेश साहू सस्पेंड ,कलेक्टर साराँश मित्तर की बड़ी कार्यवाई।

बिलासपुर- कलेक्टर साराँश मित्तर ने सकरी में अरपा भैसाझार नहर के भूमि अधिग्रहण मामले में तत्कालीन पटवारी और वर्तमान आर आई मुकेश साहू को सस्पेंड कर दिया है। मामले में गठित जांच समिति ने भूमि अधिग्रहण में भारी अनियमितता पाई है पटवारी ने फर्जीवाड़ा करके एक ही मामले के कई प्रतिवेदन लगाया है। बटांकन को इधर से उधर किया अपने लोगो को फायदा पहुंचाने के लिए खसरा को इधर से उधर किया समिति ने पूरी तरह से मामले में तत्कालीन पटवारी द्वारा सरकारी जमीन में फर्जीवाड़ा करना पाया ,जिसके कारण शासन को राजस्व का नुकसान हुआ। पटवारी ने एक अग्रवाल परिवार के सदस्यों को 14 करोड़ से मुवायजा दिला दिया।48 करोड़ के मुवायजा मामले में एक डॉक्टर को पांच करोड़ बाट दिया ।इस मामले में कलेक्टर साराँश मित्तर ने बताया कि तत्कालीन पटवारी तखतपुर हल्का नंबर 45 ने बड़ी अनियमितता की है एक मामले के कई प्रतिवेदन लगाकर गडबडी की है ।जालझाड़ू डॉट कॉम की खबर के बाद मामले में जांच समिति गठित की गई थी जांच समिति के रिपोर्ट के आधार ओर आर आई और तत्कालीन पटवारी मुकेश साहू को सस्पेंड कर दिया गया है बाकी जाँच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया जब कह रहे है कोई…
Cresta Posts Box by CP