बिलासपुर- छत्तीसगढ़ में बीजेपी के कृत्य के खिलाफ लोगो ने कांग्रेस को खड़ा किया सरकार अच्छी चल रही है लेकिन कौन विवादों में डाल कर सरकार की छवि बैर पार्टी की छवि को बिगाड़ने में लगा है ।ये किसी राजनीतिक षड्यंत्र से कम नही है ।किसी ने ठहरे हुए पानी मे पत्थर फेका है और इरादतन फेंका है ।हालांकि जिस परिणाम की आस में पत्थर फेका गया वो हासिल नही हुआ ,सीएम ने जरूर आगे बढ़कर में को ठंडा करने की कोशिश की है विधायक और मंन्त्री दोनो को सम्मना देने की कोशिश की है लेकिन जिस तरह से एक बाबा ने खुद को पाक साफ बता कर जो भूमिका बनाई है उस आग की चिंगारी अभी चिंगारी ही है लेकिन तेज ज्वलनशील पदार्थ कभी भी आग में तेजी ल देती है लेकिन इस मामले में ऐसा होने वाला नही है। इस तरह की घटना से कई सवाल उठ रहे है लोगो चर्चा कर रहे है कि आखिर अच्छी खासी सरकार को कौन विवादों में शामिल कर रहा है।कांग्रेस के पुराने खटराल भी अपने असंतोष को इसी से शांत कर रहे है। लेकिन इन सब से कांग्रेस को नुकसान हो सकता है।कांग्रेस में प्रजातंत्र है शायद इसलिए भी हो रहा वरना दूसरी पार्टी में प्रजातंत्र नही रहने से कार्यकर्ता चुप रहकर निपटा देता है

