बिलासपुर- सिविल लाईन ने आरोपी राहुल होरा पिता हरवंश सिंह होरा उम 33 वर्ष मित्र विहार लिंक रोड के विरुद्ध प्रार्थी बंटी दुसेजा अज्ञेय नगर के लिखित आवेदन पर अपराध दर्ज किया गया प्रार्थी ने दिया की शुक्रवार के रात करीब 22:52 बज राहुल होरा अपने मोबाईल नमबर 9755636383 से मेरे मोबाईल नम्बर 7069654642 पर काल किया मेरा मोबाईल मेरी माँ सुशीला देवी दुसेजा ने फोन उठाया तो राहुल ने व्याज की रकम वसूलने मेरी माँ से अश्लील गाली गलौच किया जिसकी रिकार्डिग प्रार्थी के पास है प्रार्थी ने राहुल होरा से कुल 05 लाख लिया था । जो राहुल को हर महीने 40 हजार यानी 8 प्रतिशत व्याज वसूल कर रहा था प्रार्थी ने दस लाख बहत्तर हजार देना बताता है 29 जून 2021 को राहुल और उसके पिता हरबंश सिंह होरा ने अपने कार में बैठाकर प्रार्थी को धण्टो धुमाया और धमकी दिये और बोले की ब्याज का पैसा नहीं देगा तो तुझे तेरे भाई और घर वालो को बदनाम कर दूगों तेरे को जान से मार दूर्गों । और दो कोरा चेक ले लिया वर्तमान में तथा बस स्टैण्ड पर बुलाया था तो प्रार्थी का भाई राम कुमार पिता प्रहलाद के साथ मिलने गया तो राम से मारपीट किया था रिर्पोट पर अपराध दर्ज कर विवेचना किया गया । प्रकरण की विवेचना पर आरोपी राहुल को तलब कर लाया गया व प्रकरण के संबंध पर बारिकी से पुछताछ किया गया जो घटना को करना स्वीकार किया तथा आरोपी राहुल के द्वारा दो चेक एसबीआई के ब्लैंक दिये थे। आरोपी राहुल होरा के ऊपर आरोप सबूत पाये जाने से आरोपी राहुल होरा गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कर न्यायलय पेश किया गया ।

