बिलासपुर- मनीष मलघानी पिता त्रिलोक मलघानी उम्र 22 वर्ष तेली पारा गली नं 2 सिटी कोतवाली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के द्वारा पूर्व में जिले के सभी थाना प्रभारीयों की मिटींग लेकर जिले में अवैध व्यापार करने वालों की पता साजी कर कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए थे इसी क्रम में सोमवार को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि एक व्यक्ति एक्टीवा में मध्य प्रदेश की शराब को लिंगियाडीह में बिकी हेतु परिवहन कर रहा है कि सूचना तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप , नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमति निमिषा पाण्डेय को दी गई।सूचना के बाद मेंथाना प्रभारी सरकंडा जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में तत्काल टीम गठीत कर मुखबीर के बताये पते पर पहुंचकर घेराबंदी किये एक व्यक्ति एक्टीवा में सफेद रंग की बोरी में सामान लेकर जाते दिखा जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया जो पुलिस टीम को देखकर भागने की फिराक में था जिसे पुलिस टीम द्वारा दौडाकर पकडा गया नाम पता पुछने पर अपना नाम मनीष मलघानी निवासी तेलीपारा बताया एक्टीवा में रखे बोरी को चेक करने पर 54 पाव देशी मदिरा जो कि मध्य प्रदेश की मदिरा होना पाया गया । पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने पर आरोपी ने दीगर प्रांत मध्य प्रदेश की मदिरा को बिकी हेतु परिवहन करना स्वीकार किया आरोपी के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया आरोपी के कब्जे से 54 पाव देशी मदिरा , 1000 / – रू 0 नगदी संहित शराब परिवहन में प्रयुक्त एक्टीवा क 0 सीजी 10 ई पी 0649 को जप्त किया गया आरोपी के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया ।

