बिलासपुर- 15 साल तक बिलासपुर नगर निगम को गुमनाम रखने बीजेपी और उनके नेता अब घड़ियाली आंसू बहा रहे है कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रमोद नायक और प्रवक्ता अभयनारायन राय ने कहा कि 15 साल में पूर्व मंत्री ने केवल मुंगेरी लाल के सपने दिखाए है सीवरेज लाकर बिलासपुर को खोदापुर बना दिए पूर्व मंत्री ने शहर को मच्छर ,धूल से पाट दिया अमर अग्रवाल ने अपने कार्यकाल में तो जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक लगा दिया था बिलासपुर का विकास ठप करने वाले अब मूलभूत सुविधा की बात कर रहे है जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो वादा किया उसको पूरा किया अरपा बैराज के लिए सौ करोड़ दे अपना वादा पूरा किया कांग्रेस जो कहती है वो करती है