बिलासपुर- नए सर्किट हाउस में गड़बड़ी का मामला थम नही रहा है ।करोड़ो रुपये का रिजेक्टेड ग्रेनाइट नए सर्किट हाउस में लगाकर ठेकदार ने ईई मधेश्वर प्रसाद से सेटिंग करके निकल लिए इस बात की विभाग और ठेकेदारों के बीच जमकर चर्चा है। इसमे ईई प्रसाद के समय बैठे अधिकारी भी प्रसाद पाए है।बिना अनुमति दूसरी मंजिल बनाने के बाद ठेकदार के इस कारनामे की चर्चा भी जोरो पर है कि घटिया ग्रेनाइट जिसे राजस्व मंडल ने लगाने से मना किया उसी को नए सर्किट हाउस में ठेकदार में ईई प्रसाद से सेटिंग करके लगा दिया।अब दो यंहा से गायब है सूत्रों के मुताबिक ठकेदार अपना डेरा डंपर लेकर रायपुर में शिफ्ट हो गया है। सबसे बड़ी बात पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने इतना कालापिला करने के बाद मुख्यमंत्री से इसका उदघाटन करा कर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की ,इस मामले में बड़े अधिकारियों ने अपने सेवा नियम का पालन नही किया इन पर तो स्वय मुख्यमंत्री को सरकार की छवि खराब करने के मामले संज्ञान लेकर सस्पेंड कर देना चाहिए और ठेकदार को ब्लैक लिस्ट करना चाहिए ,अन्यथा ठेकेदार एयर अधिकारी का हौसला बुलंद रहेगा और जनता के पैसे की लूट जारी रहेगी।

