बिलासपुर- एसईसीएल के सुरक्षा कर्मी ने रिटायर्ड डीएसपी ए के जैन को चुना लगा दिया ,नौकरी के साथ साथ सरकारी कर्मी आर एस तिवारी जमीन का भी धंधा करता है।एसईसीएल कर्मी ने रिटायर्ड डीएसपी से 67 लाख में जमीन का सौदा किया फिर जमीन भी नही दी। बाद में दूसरी जमीन का सौदा करके जैन को एक करोड़ 55 लाख देने का समझौता किया ।वो भी नही दिया सिर्फ 54 लाख वापस किया ।सरकण्डा थाने में थानेदारी के दौरान हुई दोस्ती में दगाबाजी हो गई।एसईसीएल सुरक्षा कर्मी अरबो का मालिक है गुलाब नगर उसी का बसाया हुआ है लेकिन धोखधड़ी के मामले में अब पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस पुलिस को मामला आयकर को भी देना चाहिए।अगर पुलिस आयकर को जानकारी नहोदेती है तो मामला संदिग्ध हो जाएगा।

