बिलासपुर- महंगाई के खिलाफ सायकल चलाते निकले पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम का जगह स्वागत हुआ अध्यक्ष बनने के बाद मोहन मरकाम का ये पहला कार्यक्रम था जिसमे जिला कांग्रेस कामेटी ने जोरदार स्वागत किया।श्याम कश्यप ने भी अपनी टीम के साथ पीसीसी अध्यक्ष का स्वागत अपने काम्प्लेक्स के सामने किया ।मोहन मरकाम ने यंहा स्वागत के बाद मोड़ी सरकार की महंगाई विरोधी नीति के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने पर जोर दिया।वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्याम कश्यप ने कहा कि जो सरकार जनता को राहत नही दे सकती उसे सत्ता में रहने का अधिकार नही महंगाई के मुद्दे पर बीजेपी नेता छुपे हुए है जनता के लिए सामने क्यों नही आते।

