बिलासपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से दिल्ली स्थित निवास पर मुलाकात की । माना जा रहा है निगम मंडल की सूची को अंतिम रुप दे दिया गया है। निगम मण्डल की सूची को हरी झंडी मिलने के साथ ही कुछ उर बदलाव पर प्रदेश प्रभारी से सीएम बघेल की चर्चा हो गई है। दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निगम मंडल के साथ दूसरे बदलाव का फ़रमान जारी कर सकते है।दोनो नेताओ ने संगठन और सत्ता में समन्वय के साथ नियुक्त पर सहमति जताई है। कुछ विधायकों को उपकृत किया जायेगा संगठन में जमे लोगो की बजाय ग्रामीण इलाके के साथ शहरी इलाके को साधा जाएगा रायपुर से किसी को कुछ नही मिलेगा पहले भरमार हो गए है इसलिए सीएम अब प्रदेशभर से निगम मंडल के साथ दूसरे बदलाव के मूड में है।

