पूर्व राज्यसभा सदस्य रामाधार कश्यप का हृदयगति रुकने से निधन, छलकपट से दूर रहने वाले नेताओं का युग समाप्त हो रहा।

बिलासपुर- राज्यसभा सदस्य रहे रामाधार कश्यप का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। ह्र्दयगती रुकने से उनका निधन हो गया।कांग्रेस सच्चे सिपाही सरल कांग्रेसी नेता का निधन हो गया।राज्य बनने के बाद अजित जोगी ने बिलासपुर से रामाधार कश्यप को राज्य सभा का संसद बना कर सबको चौका दिया था।पिछड़ा वर्ग के नेता के रूप में रामाधार कश्यप को पूर्व सीएम अजित जोगी ने आगे लाया था।सीधे सपाट संवाद करने वाले रामाधार कश्यप जैसे नेता की छवि बिलासपुर में और किसी की नही बन पाई पिछड़ा वर्ग के दो नेता बी आर यादव उर रामाधार कश्यप अपने स्वभाव के दम पर ही मुकाम पर पहुंचे ,छलकपट स्व दूर रहने वाले इन नेताओ को इसीलिए जनता और संगठन ने महत्व दिया। विशुद्ध रूप से जनसेवा की सोच रखने वाले ये नेता अगर व्यपारी की तरह होते तो इनको महत्व नही मिलता ।जैसे आजकल के नेता जनसेवा के लिए कम और अपने छलकपट के साथ अपने लिए ज्यादा सोचते है। यही वजह है आज कामचलाऊ नेता बन रहे है स्थाई नेता बनने के लिए नैतिकता रखनी होगी और नियत साफ रखनी होगी वरना ये पब्लिक है सब जानती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- आय से अधिक संपत्ति के मामले में फसे आईपीएस…
Cresta Posts Box by CP