एसएसपी ने टी आई बदले , रतनपुर संजय सिंह की छुट्टी लाइन नीलेश लाइन से रतनपुर।

बिलासपुर, एसएस पी राजनेश सिंह ने थानेदारों को कुछ काम कुछ शिकायत पर पर कुछ कसावट पर इधर से उधर किया है रतनपुर टी आई संजय सिंह को रतनपुर से लाइन भेज दिया है लाइन से नीलेश पांडे को रतनपुर का थाना प्रभारी बनाया है, तोरवा से अभय सिंह को सिरगिट्टी भेजा है अजरूद्दीन को सायबर से मस्तूरी भेजा हेमंत आदित्य को सकरी से सायबर भेजा किशोर केवट को सिरगिट्टी से तोरवा भेजा हैउमेश साहू को बिल्हा से चकरभाठा भेजा है अवनीश पासवान को लाइन से बिल्हा थाने का प्रभार सौंपा है, अनिल अग्रवाल को लाइन से एएसपी कार्यालय अटैच किया है , एसएस पी राजनेश सिंह हर थाने पर नजर रखते इसके इनपुट के आधार पर थानेदारों को इधर उधर कर बेहतर पुलिसिंग का प्रयास किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
*गाईडलाइन दरों को लेकर फैल रहे भ्रम पर राज्य सरकार…
Cresta Posts Box by CP