कृषकों के आवागमन हेतु टेंगनमाडा अंडरब्रिज को बंद न किया जाए : अटल श्रीवास्तव।

अंडरब्रिज को बंद नहीं करने डीआरएम को लिखा पत्र।

कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव को क्षेत्र भ्रमण में किसानों द्वारा जानकारी दी गई कि रेलवे प्रशासन द्वारा टेंगनमाडा अंडरब्रिज को 10 दिसम्बर से 45 दिनों के लिए बंद किया जा रहा है। अटल श्रीवास्तव ने डीआरएम को टेंगनमाडा अंडरब्रिज को बंद नहीं करने की मांग करते हुए पत्र लिखते हुए कहा कि टेंगनमाडा अंडरब्रिज से कुरुवार, टेंगनमाडा, मिट्ठूनवागांव, सोनपुरी, ढ़ोल मौहा, नागोई, लमरी डबरी, कसईबहरा, नगपुरा, बिटकुली, रिगरीगा सहित लगभग 20 गावों के कृषक धान बेचने धान खरीदी केंद्र आवागमन करते है। टेंगनमाडा अंडरब्रिज बंद होने से 20 गांव के कृषकों को 15 से 20 किमी अधिक दूरी तय करना होगा जिससे कृषकों को अनावश्यक श्रम समय और आर्थिक क्षति होगी । वर्तमान में 15 नवंबर से 31 जनवरी तक धान खरीदी किया जा रहा है उक्त तिथि तक किसानों के सुगम आवागमन हेतु टेंगनमाडा अंडरब्रिज का चालू रहना आवश्यक है। कृषकों की आवश्यकता एवं समस्या को दृष्टिगत रखते हुए धान खरीदी तक टेंगनमाडा अंडरब्रिज को चालू रखा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
समिति के अलावा आंध्र समाज निषाद समाज बिलासा कला मंच…
Cresta Posts Box by CP