हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली रवाना।

समिति के अलावा आंध्र समाज निषाद समाज बिलासा कला मंच बोदरी नगर पंचायत के सदस्य भी मुहिम में शामिल

4 सी एयरपोर्ट, महानगरों तक सीधी उड़ान और सेना के जमीन की वापसी मुख्य मांग 

उसलापुर 9 दिसंबर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल आज उसलापुर रेलवे स्टेशन से हमसफर एक्सप्रेस और दुर्ग जम्मू सुपर फास्ट एक्सप्रेस से रवाना हुआ। प्रतिनिधिमंडल में समिति के अलावा आंध्र समाज निषाद समाज विलास कला मंच बोदरी नगर पंचायत आदि के प्रतिनिधि भी शामिल है। लगातार 6 साल से चल रहे जन आंदोलन से बिलासपुर में एयरपोर्ट तो चालू हो गया है परंतु यह एक छोटा एयरपोर्ट है और पर्याप्त हवाई सुविधा बिलासपुर को उपलब्ध नहीं है। 

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 14 जिलों और मध्य प्रदेश के तीन जिलों के लिए सर्वाधिक नजदीक एयरपोर्ट बिलासपुर होने के बाद भी इसका विकास नहीं हो पा रहा है। वर्तमान मुहिम में समिति के द्वारा उठाई जा रही तीन प्रमुख भागों में सेना के कब्जे वाली जमीन की अविलंब वापसी और 4c एयरपोर्ट बनाने के लिए केंद्र सरकार से 300 करोड रुपए का अनुदान प्रमुख है। इसके अलावा बिलासपुर से हैदराबाद कोलकाता मुंबई दिल्ली बैंगलोर महानगरों तक सीधी उड़ान के लिए जो हवाई मार्ग रूट है उन्हें उड़ान योजना में अधिसूचित करके टेंडर करवाने की मांग भी समिति कर रही है। 

गौर तलब है कि उड़ान योजना के माध्यम से हवाई मार्ग अधिसूचित होने पर विभिन्न एयरलाइंस टेंडर के माध्यम से इन मार्गों पर हवाई सेवा देने के लिए आगे आ सकती है। चूंकि बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट बिलासपुर का रनवे वर्तमान में केवल 1500 मीटर लंबा है अतः यहां वही विमान संचालित हो सकते हैं जो 80 सीटर या आसपास हो। वर्तमान में यहां बोइंग और और बस जैसे बड़े विमान नहीं उतर सकते। समिति यह भी मांग कर रही है कि 1500 मी का रनवे कम से कम 2200 मी या 1800 मीटर तक बढ़ाया जाए जिससे कि बिलासपुर से उड़ान संचालित करने वाली कंपनियों में इजाफा हो सके। अभी पूरी की पूरी हवाई सुविधा सरकारी कंपनी एलाइंस एयर के भरोसे है जिसके पास पर्याप्त संख्या में विमान नहीं है इसलिए यात्रियों की संख्या अधिक होने के बाद भी उड़ानों में कमी की जा रही है। 

आज दिल्ली के लिए रवाना होने वाले प्रतिनिधि मंडल में सर्व श्री रामशरण यादव अशोक भंडारी बद्री यादव समीर अहमद बबला विजय वर्मा मनोज श्रीवास दीपक कश्यप गोपी राव शेख नजीरुद्दीन नरेंद्र बॉलर प्रकाश बहरानी राजेंद्र शुक्ला देवी सिंह बद्री प्रसाद केवट परसराम केवट प्रशांत सिंह शिरीष कश्यप आशीष खत्री शिरीष कश्यप अकील अली और और सुदीप श्रीवास्तव शामिल है । प्रतिनिधिमंडल के विदा होने के पूर्व समिति के विकास जायसवाल ने सभी को पुष्पमाला के साथ उनका स्वागत भी किया। स्टेशन जाकर छोड़ने वाले प्रमुख लोगों में महेश दुबे टाटा आशुतोष शर्मा देवेंद्र सिंह ठाकुर रणजीत सिंह खनूजा अभय नारायण राय चिन्ना राव यश बोलर और सुमीत सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
*सीसी रोड, नाली एवं शेड निर्माण के 18 कार्यों के…
Cresta Posts Box by CP